मथुरा, जनवरी 21 -- मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय फैकल्टी एनेबलमेंट प्रोग्राम के दौरान पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी (अमेरिका) के प्रतिष्ठित प्रोफेसर प्रो. अखलेश लखटकिया ने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय की पहचान उसके गुणवत्तापूर्ण शोध, ईमानदार कार्य संस्कृति और वैश्विक सोच से बनती है। उन्होंने कहा कि शोध केवल डिग्री या प्रकाशन तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि उसका उद्देश्य समाज और उद्योग की वास्तविक समस्याओं का समाधान होना चाहिए। प्रो. लखटकिया ने अपने व्याख्यानों में बताया कि गुणवत्तापूर्ण शोध क्यों जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब शोध ईमानदारी, स्पष्ट उद्देश्य और सही पद्धति के साथ किया जाता है, तभी वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किया जाता है। शोध में नैतिकता, डेटा की विश्वसनीयता और जिम्मेदार प्रकाशन की भूमिका बेहद महत्वप...