नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति डिक चेनी का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके परिवार ने एक बयान जारी कर बताया कि उनकी मृत्यु निमोनिया और हृदय संबंधी जटिल बीमारियों के कारण हुई। परिवार के बयान के अनुसार, चेनी के निधन के समय उनकी 61 वर्षीय पत्नी लिन चेनी, बेटियां लिज चेनी और मैरी चेनी तथा अन्य परिवारजन उनके साथ थे। बता दें कि उनके परिवार में पत्नी लिन, दो बेटियां और सात पोते-पोतियां शामिल हैं।30 जनवरी 1941 को जन्म चेनी का जन्म 30 जनवरी 1941 को नेब्रास्का के लिंकन में हुआ था। राजनीतिक सफर की शुरुआत में वे राष्ट्रपति गेराल्ड फोर्ड के कार्यकाल में डोनाल्ड रम्सफेल्ड के अधीन वाइट हाउस के उप-मुख्य स्टाफ के रूप में कार्यरत रहे। 1975 में उन्होंने अपने गुरु रम्सफेल्ड का स्थान ले लिया। जब डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जिमी कार्टर सत्...