वॉशिंगटन, जुलाई 3 -- यूक्रेन से लेकर इजरायल तक की मदद को आगे आने वाले अमेरिका के भंडार में ही हथियारों की कमी हो गई है। इसके चलते अमेरिका ने यूक्रेन को की जाने वाली हथियारों की डिलिवरी पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया है। अमेरिका के भंडार में कई जरूरी हथियारों का स्टॉक कम हो गया है, जिनमें ऐंटी-एयर मिसाइल भी शामिल है। पेंटागन ने बयान जारी कर कहा है कि अमेरिका प्रथम की नीति के तहत हमें यूक्रेन को हथियारों की डिलिवरी रोकनी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे पास ही स्टॉक में हथियारों की कमी हो गई है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय का डिफेंस रिव्यू विभाग समय-समय पर देखता है कि हथियारों का स्टॉक कितना है। अमेरिकी स्टॉक में जिन हथियारों की कमी हुई है, उनमें लॉन्ग रेंज की मिसाइलें, 155 एमएम आर्टिलरी शेल्स और ऐंटी एयर मिसाइलें शामिल हैं। रूस के हवाई हमलों से बचाव के ...