कानपुर, नवम्बर 30 -- कानपुर, संवाददाता। कोरियर और कपड़ा कंपनी की आड़ में शहर से लेकर दिल्ली तक सेक्स रैकेट चलाने वाले बड़े ही शातिर हैं। गैंग ने तीन वेबसाइट भी बना रखी थीं। इसके माध्यम से भी लड़कियों की सप्लाई की जाती थी। एक दिन पहले ट्रांसपोर्टर की ओर से कोहना थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद दो वेबसाइट तो बंद हो गईं लेकिन शर्ट के लिए बनी वेबसाइट अभी चल रही है। इसी साल बनी इस वेबसाइट में अमेरिका कैलिफोर्निया के सेन फ्रांसिस्को शहर का फर्जी पता दर्ज है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से उन्नाव के एक गांव के रहने वाला ट्रासंपोर्टर वर्तमान में दिल्ली के पालम में रह रहा है। उसने सेक्स रैकेट संचालित करने का आरोप लगाकर पत्नी व दिल्ली के एसीपी की साली समेत 14 नामजद व एक ब्रोकर पर रिपोर्ट कराई थी। आरोप लगाया था कि गैंग ...