गुड़गांव, दिसम्बर 24 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली एनसीआर में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर अमेरिका के नागरिकों से ठगी करने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से धन शोधन अधिनियम के तहत गिरफ्तार आरोपी चंद्र प्रकाश गुप्ता को रिमांड के बाद बुधवार को विशेष अदालत में पेश किया गया। ईडी के आग्रह पर अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गत 13 दिसंबर को ईडी ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि आरोपी की तरफ से फर्जी कॉल सेंटर चलाए जा रहे थे। तकनीकी सेवा प्रदान करने के नाम पर अमेरिका के नागरिकों को ठगा जा रहा था। जुलाई, 2024 में शिकायत के बाद सीबीआई ने कॉल सेंटर पर छापे मारे थे, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था। उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। ईडी ने सीबीआई, आईओडी, दिल्ली की तरफ से दर्ज किए गए मुकदमे क...