नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबर में स्वीकार किया है कि कि मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव में ही हमला नहीं किया था। उन्होंने कहा कि हमारे मन में भी बदले की भावना थी लेकिन सरकार ने सैन्य कार्रवाई ना करने का फैसला किया। चिदंबरम ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया के देश यही चाहते थे कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध ना शुरू करे। चिदंबरम ने कहा, उस समय के अमेरिकी विदेश मंत्री तुरंत भारत पहुंच गए। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुझसे मुलाकात की। उन्होंने कहा, कृपया कोई प्रतिक्रिया ना दें। चिदंबरम ने कहा, मैंने अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि सरकार पाकिस्तान पर कार्रवाई करने का फैसला कर चुकी है। हम पूरा मन बना चुके थे कि पाकिस्तान से इस हमले का बदला लेन...