नई दिल्ली, अगस्त 1 -- हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमेरिकी प्रतिबंधों और दबाव के डर से भारतीय तेल कंपनियों ने रूस से कच्चे तेल की खरीद अस्थायी रूप से रोक दी है। अब इस मामले पर भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई है। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट कहा कि उन्हें इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं है। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक शासकीय आदेश जारी किया है जिसमें विभिन्न देशों पर लगने वाली शुल्क की दरों का ब्योरा दिया गया है। इसके तहत भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने की पुष्टि की गई है। इसके अलावा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने ईरानी मूल के पेट्रोकेमिकल उत्पादों की ''महत्वपूर्ण'' बिक्री और खरीद के लिए छह भारतीय कंपनियों पर प्रति...