बदायूं, अक्टूबर 10 -- ट्रेड-शो मेला में पहुंचे पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने पत्रकारों से वार्ता की। बोले जब अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया तो प्रधानमंत्री मोदी ने आह्वान किया कि अमेरिका का कोई उत्पाद भारत में नहीं बिकेगा। ऐसा केवल स्वदेशी चीजें अपनाने से होगा। आज प्रदेश के हर जिला में स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री ने सभी से स्वदेशी वस्तुएं खरीदने का आवाहन किया। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सरकार ने जीएसटी की दरें कम करके सामान्य नागरिकों का बोझ कम किया है। कहा कि सरकार ने किसानों को सशक्त बनाया है। विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देकर समावेशी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। जोर देकर कहा कि यह पहली सरकार है, जिसने व्यापार करों में कटौती की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...