भागलपुर, अगस्त 1 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने अमेरिका द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के निर्णय पर चिंता जताई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविन्द अग्रवाल ने कहा कि अब तक भारत से आयात होने वाले सिल्क, लिनेन और उससे बने गारमेंट्स पर कोई टैरिफ नहीं था, जिससे भागलपुर के उत्पाद अमेरिका में किफायती कीमत पर पहुंचते थे। लेकिन अब अमेरिका के उपभोक्ताओं के लिए ये वस्त्र महंगे हो जाएंगे, जिससे निर्यात पर सीधा असर पड़ेगा। उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने कहा कि यह एक प्रकार का टैरिफ युद्ध है, लेकिन इससे निपटने के रास्ते तलाशे जा रहे हैं। राहत की बात यह है कि भारत के मुकाबले चीन, वियतनाम और बांग्लादेश पर टैरिफ की दरें अधिक हैं, जिससे भारत को अपेक्षाकृत कम नुकसान होगा। वहीं महासचिव राजीव प्रदीप ने कहा कि इस संकट को ...