नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- अमेरिका ने 250 से अधिक खाद्य उत्पादों पर टैरिफ घटाने का फैसला किया है, जिनमें 229 कृषि वस्तुएं शामिल हैं। इस फैसले भारत के किसानों और निर्यातकों को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है। अनुमान है कि इस फैसले से भारत के 2.5-3 अरब डॉलर (लगभग 22,000 से 26,000 करोड़ रुपये) तक के निर्यात को सीधा फायदा मिलेगा। भारतीय निर्यात संगठन महासंघ (फियो) के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि इस छूट से करीब तीन अरब डॉलर तक के निर्यात को लाभ मिलेगा। अमेरिका द्वारा दी गई नई टैरिफ छूट का सबसे ज्यादा लाभ भारतीय कृषि उत्पादों, खासकर उच्च-मूल्य वाले प्रीमियम उत्पादों को होगा। विशेषज्ञों के अनुसार, मसाले, काली मिर्च, इलायची, जीरा, अदरक, हल्दी और फलों के उत्पाद जैसे उच्च-मूल्य वाले क्षेत्रों को इसका मुख्य फायदा होगा। यह राहत इसलिए अहम है क्योंकि अमेरिक...