पीलीभीत, अगस्त 8 -- पूरनपुर। अमेरिका के पचास फीसदी टैरिफ लगाने पर व्यापारियों में नाराजगी है। पूरनपुर में व्यापारी और अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। अमेरिकी वस्तुओं का उपयोग न करने की अपील की गई। अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत पर पचास फीसदी टैरिफ लगाने का निर्णय लिया है। इससे कई वस्तुएं महंगी हो जाएंगी,जिसका सीधा असर व्यापार पर पड़ेगा। गुरुवार को उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल और अधिवक्ता संघ ने स्टेशन चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारी नेता हंसराज गुलाटी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह टैरिफ वापस नहीं लिया तो भारत में उनके उत्पाद नहीं बिकने देंगे। पचास फीसदी टैरिफ की अनुचित बताया। विरोध प्रदर्शन में पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सक्सेना, सर्राफा संघ के अध्यक्ष संजय गुप्ता...