प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 28 -- कुंडा, संवाददाता। भारत पर अमेरिका के बुधवार को जैसे ही 50 प्रतिशत टैरिफ लागू करने की खबर मिली, कुंडा के पूरेधनऊ बाजार के व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। बुधवार शाम वह सड़कों पर उतर आए और अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उसकी इन गतिविधियों का विरोध करने लगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते छह अगस्त को रूस से तेल खरीद पर जुर्माने के तौर पर इस टैरिफ का ऐलान किया था। वहीं व्यापार घाटे का हवाला देकर सात अगस्त से भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था। कहा था कि अगर भारत ने रूस से तेल लेना बंद नहीं किया तो 27 अगस्त को 25 प्रतिशत टैरिफ को 50 प्रतिशत कर दिया जाएगा। जिस पर 27 अगस्त को जैसे ही 50 प्रतिशत टैरिफ लागू हुआ पूरेधनऊ के व्यापारी आक्रोशित हो उठे। अमेरिका तेरी दादागिरी नहीं चलेगी, नहीं चलेगी, टैरिफ वाप...