मुरादाबाद, अगस्त 26 -- आज से आरंभ हो रहे गणपति उत्सव की छटा विदेशों में भी छाएगी। अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले भारतीय मूल के आशीर्वाद देने तथा विराजमान होने के लिए गणपति मुरादाबाद से पहुंचे हैं। अमेरिका से मिले ऑर्डर पर इन गणपति की प्रतिमाओं को मुरादाबाद में मेटल से तैयार कर वहां भेजा गया है। मुरादाबाद के निर्यातक मो. नाजिम ने बताया कि कैलिफोर्निया की दो बड़ी इंपोर्ट कंपनियों की तरफ से गणपति की प्रतिमाएं तैयार करने का ऑर्डर दिया गया था। जिनमें एक कंपनी का संचालक भारतीय मूल का है और दूसरी कंपनी का स्टोर कैलिफोर्निया में उस जगह पर है जहां के नजदीक भारतीय मूल के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। इन कंपनियों से मिले ऑर्डर के आधार पर वहां आयोजित होने वाले गणेश उत्सव के लिए गणपति की प्रतिमाओं को मुरादाबाद में तैयार कराया गया। सेलेक्ट इंटरन...