शामली, अगस्त 31 -- अमेरिका सरकार द्वारा हाल ही में विभिन्न वस्तुओं पर आयात शुल्क (टैरिफ) में की गई वृद्धि से भारतीय व्यापार एवं उद्योगों पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। इसी मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा गया है, जिसमें भारत सरकार से उच्च स्तर पर हस्तक्षेप कर निर्यातकों के हितों की रक्षा की मांग की गई है। लघु उद्योग भारती के मंडल अध्यक्ष अंकित गोयल व जिलाध्यक्ष आलोक जैन ने मंडलायुक्त को मंडल स्तरीय बैठक में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि इस निर्णय से विशेष रूप से इस्पात, एल्युमिनियम, वस्त्र, कृषि उत्पाद तथा आईटी सेवाओं जैसे क्षेत्रों पर सीधा असर पड़ेगा। न केवल भारतीय निर्यात प्रभावित होंगे बल्कि भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार संतुलन पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। व्यापारिक संगठनों न...