नई दिल्ली, जुलाई 17 -- अमेरिका का अलास्का राज्य बुधवार को भीषण भूकंप से दहल गया। खबर है कि तटीय क्षेत्र में आए इस भूकंप की तीव्रता 7.3 रही। इसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। NCS यानी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की तरफ से चेतावनी जारी की गई है। इससे पहले अलास्का ने साल 1964 में सबसे भीषण भूकंप का सामना किया था, जिसकी तीव्रता 9 से ज्यादा रही थी। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने जानकारी दी है कि भूकंप स्थानीय समयानुसार 12 बजकर 37 मिनट पर आया। इसका केंद्र 87 किमी दूर सैंड पॉइंट शहर के दक्षिण में 20 किमी नीचे था। अलास्का के पामर स्थित नेशनल सुनामी वार्निंग सेंटर की तरफ से कहा गया है, 'सुनामी की पुष्टि हो गई है और कुछ असर हो सकता है।' मार्च 1964 में अलास्का में उत्तर अमेरिका में अब तक का सबसे ताकतवर भूकंप दर्ज किया गया था। तब भूकंप की तीव्...