नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- अफ्रीकी देश नाइजीरिया में ईसाइयों की हत्या को लेकर भड़कने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति को अब जवाब दिया गया है। नाइजीरिया की तरफ से रविवार को कहा गया कि वह इस्लामी कट्टरपंथियों से लड़ने के लिए अमेरिका की मदद को स्वीाकर करता है, लेकिन इस सब के बीच अमेरिक को उसकी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंड़ता का सम्मान करना होगा। नाइजीरिया को लेकर ट्रंप की तीखी प्रतिक्रिया का जवाब नाइजीरिया के राष्ट्र्पति बोला टीनुबू के सलाहकार डैनियल बवाला ने दिया। उन्होंने कहा, "इस्लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ लड़ाई में हम अमेरिकी सहयोग का स्वागत करते हैं, बशर्ते वह हमारी क्षेत्रीय अखंडता को स्वीकार करे।" रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक बवाला ने कूटनीतिक रास्ता अपनाते हुए दोनों देशों के बीच के तनाव को कम करने की कोशिश की। हालांकि, ट्रंप ने नाइजीरिया को एक अ...