नई दिल्ली, मई 10 -- भारत-पाकिस्तान में बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए अमेरिका ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर को सख्त हिदायत दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने मुनीर को फोन करके कहा कि वह तत्काल भारत के साथ तनाव को कम करने की दिशा में काम करें। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। रूबियो ने कहा है कि दोनों देशों के तनाव को कम करने के लिए बातचीत में भूमिका निभाने के लिए अमेरिका तैयार है। इसी सप्ताह रूबियो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से फोन पर बात की थी। उन्होंने तनाव कम करने की सलाह दी थी। साथ ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से आतंकवाद को लेकर सख्त बातें की थीं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी दोनों देशों के बीच तनाव करने का आग्रह कर चुके हैं। वाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी कर...