नई दिल्ली, जनवरी 28 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिडिल ईस्ट में ईरान के साथ जारी तनाव के बीच अब इराक को भी हड़का दिया है। ट्रंप ने साफ साफ शब्दों में कह दिया है कि अगर इराक में अमेरिका की पसंद का प्रधानमंत्री नहीं बना, तो अमेरिका इराक की कोई मदद नहीं करेगा। उन्होंने यह चेतावनी देश के पीएम पद के उम्मीदवार पूर्व प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी की सत्ता में वापसी को लेकर दिया है। इससे पहले इराक की संसद में सबसे बड़े शिया गुट, ईरान समर्थक कोऑर्डिनेशन फ्रेमवर्क ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में अल-मलिकी के नाम का प्रस्ताव रखा था। यह बात ट्रंप को रास नहीं आई। ट्रंप ने मंगलवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, "मैं सुन रहा हूं कि इराक जैसा महान देश नूरी अल-मलिकी को फिर से प्रधानमंत्री बनाकर बहुत बड़ी गलती करने वाला है। पिछली बार ...