जहानाबाद, अगस्त 1 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और रूस से व्यापार रोकने की धमकी के खिलाफ भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि अमेरिका की दादागिरी के सामने मोदी सरकार आज चुप है। आजाद भारत की जनता इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का परिणाम होगा भारतीय उत्पादित वस्तुएं दुनिया के मार्केट में नहीं जाएंगे। आज जब एक ध्रुवीय विश्व तले अमेरिकी दादागिरी चल रही है । तभी तो रूस से तेल व हथियार मांगने पर भारत सरकार पर अलग से 25 प्रतिशत जुर्माना लगाने की धमकी दे चुका है। आज खास तौर पर बिहार एक गहरे संकट के दौर से गुजर रहा है बिहार में 65 लाख से अधिक मतदाताओं की नागरिकता पर तलवार लटक रहे हैं। हम अपने देश की संप्रभुता की...