नई दिल्ली, फरवरी 21 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लाए गए हाई टैरिफ से कई देश बिलबिलाए हुए हैं। मगर भारत इसके लिए अमेरिका पर निशाना साधने के बावजूद एक ठोस रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। मोदी सरकार अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के तहत टैरिफ में कुछ कटौती करने को तैयार है, लेकिन यह कटौती एकतरफा नहीं होगी। भारत ने इसके लिए क्या रणनीति तैयार की है आइए जानते हैं।भारत ने क्या बनाई रणनीति टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने साफ कर दिया है कि चीन जैसे आक्रामक पड़ोसी के कारण वह सभी व्यापारिक साझेदारों के लिए शुल्क में व्यापक कमी नहीं कर सकता, बल्कि अमेरिका के साथ द्विपक्षीय आधार पर चर्चा करने के लिए इच्छुक है। इसके बदले भारत सेवा क्षेत्र और व्यवसायियों के लिए वीजा नियमों में राहत की उम्मीद कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, भ...