वाशिंगटन, सितम्बर 15 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को संकेत दिया कि टिकटॉक के स्वामित्व से जुड़े अमेरिकी मुद्दों को सुलझाने के लिए एक समझौता हो गया है। उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करेंगे। ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि एक 'विशेष' कंपनी के बारे में भी सहमति बन गई है, जिसे हमारे देश के युवा बचाना चाहते थे।डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा? उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यूरोप में अमेरिका और चीन के बीच हुई बड़ी व्यापार बैठक बहुत सफल रही! इस दौरान एक 'खास' कंपनी पर भी समझौता हुआ, जिसे हमारे देश के युवा बहुत बचाना चाहते थे। वे बहुत खुश होंगे! मैं शुक्रवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करूंगा। हमारे रिश्ते बहुत मजबूत बने हुए हैं। हालांकि, उन्होंने अपने पोस्ट में टिकटॉक का नाम स्पष्ट रूप...