मुजफ्फर नगर, अगस्त 9 -- मुजफ्फरनगर। अमेरिका में भारतीय वस्तुओं के प्रवेश पर पहले 25 प्रतिशत का टैक्स भार और अब 50 प्रतिशत का भार कहीं न कहीं व्यापारियों और उद्यमियों की व्यापारिक चिंताए बढ़ाता है, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति की घोषणाओं से भारतीय व्यापारी और अधिक मजबूत होते दिखाई दे रहे हैं। मुजफ्फरनगर के उद्यमी और व्यापारियों का स्पष्ट कहना है कि यहां का बाजार भी एक्सपोर्ट व्यापार से जुड़ा है, लेकिन इसका ज्यादा असर यहां नहीं पड़ेगा। वहीं व्यापारियों और उद्यमियों में आत्मनिर्भरता बढेगी। - भारतीय वस्तुओं का अमेरिका में प्रवेश पर टैरिफ 50 प्रतिशत बढ़ाने को लेकर हम भारतीय व्यापारियों को एक सीख लेनी होगी कि अपने देश को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए। सभी देश आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहे हैं। इसलिए हमारे प्रधानमंत्री को व्यापारियों-उद्यमियों को प्रोत्सा...