नई दिल्ली, जून 25 -- आज शेयर मार्केट में निवेशकों की नजर हिंडाल्को पर रहेगी, क्योंकि आदित्य बिड़ला ग्रुप की मेटल कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज एक और अमेरिकी कंपनी खरीदने जा रही है। कंपनी ने अमेरिका के ओहियो की 'एलुकेम कंपनीज' नामक फर्म को खरीदने का फैसला किया है, जो विशेष प्रकार का एल्युमिना (स्पेशलिटी एल्युमिना) बनाती है। इस डील की कुल कीमत 125 मिलियन डॉलर (करीब Rs.10,74) रखी गई है। यह हिंडाल्को की अमेरिका में तीसरी खरीदारी है। इससे पहले कंपनी ने वहां 'नोवेलिस' और 'एलेरिस कॉर्पोरेशन' नामक कंपनियों को खरीदा था। हिंडाल्को इस खरीदारी को अपनी पूरी तरह से मालिकाना हक वाली एक छोटी सहयोगी कंपनी, 'आदित्य होल्डिंग्स' के जरिए पूरा करेगा। हिंडाल्को इस समय भारत में पांच लाख टन विशेष ऐल्युमिना बनाने की क्षमता रखती है। कंपनी का लक्ष्य है कि वित्तीय वर्ष ...