नई दिल्ली, फरवरी 26 -- 45 दिनों से जारी प्रयागराज महाकुंभ का आज आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि के पावन अवसर देशभर से आए लाखों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। यह मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ था और 26 फरवरी को इसका समापन होने वाला है। इस महाकुंभ मेले ने पूरे विश्व का ध्यान आकर्षित किया। आपको बता दें कि इस विशाल मेले का आयोजन हर 12 साल में एक बार होता है। इस मेले के दौरान नागा साधुओं के भव्य जुलूस और तीन अमृत स्नान आयोजित किए गए। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल के अब तक 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हो चुके हैं। इस मेले ने विदेशी मीडिया का भी ध्यान अपनी ओर खींचा है। विदेशी मीडिया ने भी महाकुंभ मेला की व्यापकता और धार्मिक महत्व को प्रमुखता से कवर किया। "वॉल स्ट्रीट जर्नल" ने रिपोर्ट किया कि महाकुंभ मेला में अमेरिका की क...