ओटावा, मार्च 8 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस लौटने के बाद से कनाडा पर लगातार कड़ा रुख अपनाया है। हाल ही में, उन्होंने कनाडा पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी, उसे अमेरिका का "51वां राज्य" बनाने का प्रस्ताव रखा और यहां तक कि दोनों देशों की सीमा को "कृत्रिम रूप से खींची गई रेखा" कहकर विवाद खड़ा कर दिया।117 साल पुरानी संधि पर उठाए सवाल न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने 3 फरवरी को कनाडा के निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से दो बार फोन पर बातचीत की। इस दौरान, उन्होंने अमेरिका-कनाडा सीमा को तय करने वाली 1908 की संधि की वैधता पर सवाल उठाया और सीमा रेखा को संशोधित करने की इच्छा जताई। यह संधि अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट और ब्रिटेन के राजा एडवर्ड सप्तम के कार्यकाल में हुई थी। ट्रूडो ने ट्र...