नई दिल्ली, मई 28 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर अपने बयानों से सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने सीधे-सीधे कनाडा को ऑफर दे डाला है, उन्होंने कनाडा से कहा कि वह अमेरिका का हिस्सा बन जाता है तो उसे दुनिया की सबसे पावरफुल एयर डिफेंस सिस्टम 'गोल्डन डोम' मिलेगा वह भी बिना एक डॉलर खर्च किए। ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर दावा किया कि कनाडा खुद इस सिस्टम का हिस्सा बनने को लेकर इच्छुक है। लेकिन उन्होंने शर्त रख दी कि अगर कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बन जाता है, तो उसे इस हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था में शामिल होने के लिए एक भी पैसा नहीं देना होगा। वरना, अगर वो आजाद मुल्क बना रहा, तो उसे इस डिफेंस शील्ड के लिए करीब 61 अरब डॉलर यानी लगभग 5 लाख करोड़ रुपये चुकाने पड़ेंगे।क्या है गोल्डन डोम दरअसल, ट्रम्प ने हाल ही मे...