वाशिंगटन।, जनवरी 11 -- अमेरिकी सेना और उसके सहयोगी देशों ने शनिवार को सीरिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने इस सैन्य कार्रवाई की पुष्टि करते हुए इसे पिछले महीने हुए उस घातक हमले का सीधा जवाब बताया है, जिसमें तीन अमेरिकी नागरिकों की जान गई थी। सेंट्रल कमांड के अनुसार, यह ऑपरेशन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर शुरू किए गए 'ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक' का हिस्सा है। आपको बता दें कि 13 दिसंबर 2025 को सीरिया के पलमायरा में ISIS ने अमेरिकी और सीरियाई बलों पर घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में आयोवा के रहने वाले दो अमेरिकी सैनिक, सार्जेंट एडगर ब्रायन टोरेस-टोवार (25) और सार्जेंट विलियम नथानिएल हॉवर्ड (29) शहीद हो गए थे। एक नागरिक दुभाषिया अयाद मंसूर सकत की भी मौत हुई थी। इसके अलावा...