नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाक PM शहबाज शरीफ की वाइट हाउस में मुलाकात के बाद से पाकिस्तान फूले नहीं समा रहा है। पाकिस्तान, जो भीख का कटोरा लिए कभी चीन तो कभी सऊदी अरब पहुंच जाता है, अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मक्खन लगाने में जुटा है। पाक को यह गलतफहमी भी हो रही है कि ट्रंप को नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट कर वह अमेरिका को अपने पक्ष में कर लेगा। हालांकि विशेषज्ञों के मुताबिक पाक के सपने जल्द ही टूट जाएंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बहुत जल्द अमेरिका का एक बार फिर पाक से मोह भंग हो जाएगा। पाकिस्तान में भारत के पूर्व उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने शुक्रवार को इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान से निराश हो जाएंगे और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालेंग...