नई दिल्ली, जून 23 -- अमेरिकी दूतावास ने एफ, एम व जे श्रेणी के गैर आप्रवासी वीजा के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदकों से सोमवार को उनके सोशल मीडिया एकाउंट की निजता सेटिंग को बदलकर सार्वजनिक (पब्लिक) करने की अपील की है। सोशल मीडिया मंच 'एक्स पर एक बयान में दूतावास ने कहा कि वह अपनी वीज़ा स्क्रीनिंग और जांच में सभी उपलब्ध जानकारी का उपयोग करते हैं जिससे उन वीज़ा आवेदकों की पहचान की जा सके जो संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए अस्वीकार्य हैं और वो अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं। दूतावास ने कहा कि ऐसे में एफ, एम या जे गैर-आप्रवासी वीजा आवेदकों से निवेदन है कि वे अपने सभी सोशल मीडिया एकाउंट की निजता (प्राइवेसी) सेटिंग को बदलकर सार्वजनिक (पब्लिक) कर दें। यह बयान हाल ही में कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में ट्रम्प प्रशासन द्वारा की गई ...