वॉशिंगटन, जून 13 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि शुक्रवार को सुबह ही इजरायल ने ईरान पर जो हमले किए हैं, उसमें अमेरिका का कोई रोल नहीं हैं। लेकिन फॉक्स न्यूज से बातचीत में उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें पहले ही इजरायल के हमले की जानकारी हो गई थी। उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि इजरायल ऐसा कुछ करने जा रहा है। इस तरह डोनाल्ड ट्रंप ने साफ किया कि इजरायल के हमले में अमेरिका का कोई हाथ नहीं है, लेकिन दूसरी तरफ लगे हाथों यह भी कह दिया कि यदि ईरान ने इजरायल पर हमले का प्रयास किया तो जवाब दिया जाएगा। अमेरिका ने साफ कहा कि ईरान की ओर से किसी हमले के जवाब में अमेरिका का चुप नहीं बैठेगा और इजरायल को डिफेंस करेगा। इस तरह डोनाल्ड ट्रंप के बयान से साफ दिखता है कि अमेरिका डबल गेम खेल रहा है। एक तरफ ईरान पर इजरायल की ओर से हमले का ...