वॉशिंगटन, सितम्बर 24 -- फेंटेनाइल ड्रग्स को लेकर अमेरिका ने भारत के दो नागरिकों के खिलाफ ऐक्शन लिया है। अमेरिकी वित्त विभाग के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफएसी) ने दो भारतीय नागरिकों- सादिक अब्बास हबीब सैयद और खिजर मोहम्मद इकबाल शेख पर अमेरिका में पीड़ितों को फेंटेनाइल और अन्य अवैध ड्रग्स की सप्लाई के मामले में प्रतिबंध लगा दिया। साथ ही, इसी मामले में अमेरिका एक भारत-आधारित ऑनलाइन फार्मेसी को भी बैन करने का कदम उठा रहा है। आतंकवाद और वित्तीय खुफिया मामलों के उप-सचिव जॉन के. हर्ले ने कहा, "फेंटेनाइल ने बहुत से परिवारों को बर्बाद कर दिया है। आज, हम इस जहर से लाभ उठाने वालों को जवाबदेह ठहराने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "वित्त विभाग नशीली दवाओं के तस्करों को निशाना बनाकर अमेरिका को फेंटेनाइल मुक्त बनाने की राष्ट्रप...