वॉशिंगटन, जुलाई 4 -- अमेरिका और कोलंबिया के बीच तख्तापलट के आरोपों को लेकर टकराव बढ़ गया है। दोनों देशों ने एक-दूसरे के देश से अपने राजदूतों को बुला लिया है। अमेरिका ने सबसे पहले गुरुवार को अपने राजदूत जॉन मैकनामारा को वापस बुलाया। विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, "कोलंबिया सरकार के उच्चतम स्तरों से निराधार और निंदनीय बयान आए हैं।'' इसके कुछ ही घंटों के भीतर, कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने घोषणा की कि वे जवाब में वॉशिंगटन डीसी में अपने शीर्ष राजनयिक को वापस बुला रहे हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में, एल पैस अखबार ने बताया कि कोलंबिया के पूर्व विदेश मंत्री अल्वारो लेवा ने अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के करीबी सलाहकारों से मुलाकात की और पेट्रो को बाहर करने की योजना के लिए उनका समर्थन मांगा। यह स्पष्ट नहीं है कि मैकनामारा की वाप...