वाराणसी, दिसम्बर 18 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। आईएमएस बीएचयू अब आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को रूस और अमेरिका के साथ साझा करने की तैयारी में है। इस साझेदारी में दोनों देशों में प्रचलित परंपरागत पैथियों की भी जानकारी जुटाई जाएगी। इनसे उपचार एवं अनुसंधान के नए रास्ते खुलेंगे। आयुर्वेद संकाय की ओर से केएन उडुप्पा सभागार में बुधवार को तीन दिवसीय 'आयुर्वेद में अत्याधुनिक अनुसंधान: वैश्विक स्वास्थ्य का परिवर्तन' विषय पर आयोजित संगोष्ठी शुरू हुई। इसमें कहा गया कि कोरिया और नेपाल के साथ आयुर्वेद पद्धति के करार की तर्ज पर अमेरिका और रूस के साथ भी काम होगा। मुख्य अतिथि बीएचयू के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि आयुर्वेद का महत्व अब दुनिया भर में बढ़ रहा है। हमें यह आत्ममंथन भी करना है कि समग्र स्वदेशी चिकित्सा पद्धतियों को भारत तथा विद...