नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- अमेरिका और चीन के बीच छिड़े टैरिफ वॉर ने वैश्विक कारोबार को हिला कर रख दिया हो, लेकिन भारत के लिए यह एक सुनहरा मौका बनकर उभरा है। बोइंग के उन विमानों को, जिन्हें अमेरिका से व्यापारिक तनाव के चलते चीन की एयरलाइंस खरीदने से पीछे हट गईं, भारत की एयर इंडिया हासिल करने की तैयारी में है। रिपोर्ट है कि एयर इंडिया को जून महीने तक बोइंग के 737 सीरीज के लगभग 9 और विमानों की डिलीवरी मिलना तय है। सूत्रों के मुताबिक, एयर इंडिया अब बोइंग से उन विमानों को खरीदने जा रही है, जिन्हें अमेरिकी कंपनी ने चीन के लिए बनाया था, लेकिन सौदे अधर में लटक गए। एयर इंडिया ऐसे और विमान भी चाहती है, जिनकी डिलीवरी आने वाले महीनों में होनी थी, लेकिन अब अमेरिका और चीन के बीच तनाव के बाद वो स्लॉट खाली हो सकते हैं। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध ने...