नई दिल्ली, जून 23 -- अमेरिका और इजरायल के खिलाफ जारी युद्ध में अब ईरान को मध्य पूर्व से एक और देश का खुला समर्थन मिला है। यमन ने आधिकारिक तौर पर इस युद्ध में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सरीअ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए घोषणा की। इस घोषणा के साथ ही तीसरे विश्व युद्ध की आशंका और बढ़ गई है। ईरान और इजरायल के बीच 13 जून को शुरू हुए युद्ध में अब यमन भी आधिकारिक रूप से शामिल हो गया है। यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सरीअ ने कहा, "यमन अब आधिकारिक रूप से अमेरिका और इजरायल के खिलाफ युद्ध में प्रवेश कर चुका है। अपने जहाजों को हमारी समुद्री सीमा से दूर रखें।"ईरान पर अमेरिकी हमलों से बौखलाया यमन यमन सेना का यह बयान ईरान पर अमेरिकी हवाई हमलों के बाद आया है। बीते दिनों अम...