नई दिल्ली, मई 8 -- वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि नया अमेरिका-ब्रिटेन व्यापार समझौता पूर्ण व व्यापक स्तर का समझौता है जो आने वाले कई वर्षों तक अमेरिका और ब्रिटेन के बीच संबंधों को मजबूत करेगा। इसकी घोषणा गुरुवार को होने की संभावना है। ट्रंप द्वारा अमेरिकी व्यापारिक साझेदारों पर जवाबी शुल्क लगाने के बाद से यह पहला द्विपक्षीय व्यापार करार होगा। राष्ट्रपति ने कहा, कई अन्य समझौतों पर बातचीत महत्वपूर्ण पड़ाव पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...