नई दिल्ली, जनवरी 21 -- वियतनाम की इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल कंपनी विनफास्ट (VinFast) की इलेक्ट्रिक कारों के नाम एक नई उपलब्धि जुड़ गई है। दरअसल, विनफास्ट भारतीय बाजार में अपने 2 इलेक्ट्रिक मॉडल VF 6 और VF 7 बेच रही है। अब इन दोनों कारों के भारत NCAP क्रैश टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है। इस टेस्ट में इन दोनों को सेफ्टी के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। ये नतीजे कंपनी की कड़ी सुरक्षा मानकों को पूरा करने की इंजीनियरिंग क्षमता को साफ तौर पर दिखाते हैं।भारत NCAP टेस्ट में परफॉर्मेंस भारत NCAP टेस्ट नतीजों के अनुसार, VF 6 और VF 7 दोनों ने दो प्रमुख सेफ्टी कैटेगरी में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। खास तौर पर VF 6 ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) में 27.13/32 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) में 44.41/49 अंक हासिल किए। VF 7 ने AOP में 28.54/32 ...