प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 8 -- जिले के तस्कर अब अमेरिकन गांजा (आर्गेनिक) की सप्लाई कर रहे हैं। बाराबंकी की एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने कार से अमेरिकन गांजा की सप्लाई करने जा रहे चार लोगों को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो जिले के कंधई के करमाही और दो गोरखपुर के रहने वाले बताए गए। पुलिस ने इनके कब्जे से दो किलो, 40 ग्राम अमेरिकन गांजा बरामद किया गया है। बाराबंकी की एएनटीएफ को पांच नवंबर को यहां नगर कोतवाली के चिलबिला में अमेरिकन गांजा की तस्करी की सूचना मिली। इस पर एसआई कुलदीप शर्मा के साथ टीम प्रतापगढ़ के लिए रवाना हुई तो पता चला कि तस्कर कार से लखनऊ जा रहे हैं। एएनटीएफ टीम उनकी लोकेशन लेते हुए लखनऊ उत्तरी के मड़ियांव थाना क्षेत्र से छह नवंबर की सुबह कार में सवार सभी लोगों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कार में मौजूद चारों...