नई दिल्ली, फरवरी 21 -- इंडियन अमेरिकन कॉमेडियन आकाक्ष सिंह, रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के सपोर्ट में सामने आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा कि भारत में अभिव्यक्ति की आजादी वास्तविक नहीं है। ऐसे में वह इंस्टाग्राम पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। भारत के लोग उनके पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें भारत के संविधान के बारे में बता रहे हैं।आकाक्ष सिंह ने क्या कहा? आकाक्ष सिंह ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "एक भी इंडियन अमेरिकन एक्टर, पॉडकास्टर या यहां तक ​​कि स्टैंड अप कॉमेडियन ने रणवीर और समय का सपोर्ट नहीं किया।" वहीं वीडियो में उन्होंने कहा, "एक इंडियन कॉमेडियन हैं समय रैना, उन्होंने 'किल टोनी' से मिलता-जुलता शो शुरू किया था। समय रैना ने 'किल टोनी' को इसका क्रेडिट भी दिया था। बेसिकली ये 'किल टोनी' और 'इंडियाज गॉट टैलेंट' का क्रॉसओ...