गौरीगंज, अक्टूबर 16 -- अमेठी। अमेठी क्षेत्र की जर्जर हो चुकी 11 सड़कों की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। मरम्मत पर आठ करोड़ 20 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी। लोक निर्माण विभाग ने मरम्मत के लिए आगणन तैयार कर शासन को भेज दिया है। ताला-गोसाईगंज विशेषरगंज अन्य जिला मार्ग के जर्जर हो चुके 1.900 मीटर हिस्से की मरम्मत पर 49.54 लाख रुपये खर्च होंगे। यह सड़क अमेठी व प्रतापगढ़ जिले को जोड़ती है। 2.300 किमी लंबे अमेठी-इब्राहिमपुर मार्ग की विशेष मरम्मत पर 52.70 लाख रुपये की लागत आएगी। 1.400 लंबे गैरिकपुर संपर्क मार्ग की मरम्मत पर 44.30 लाख रुपये खर्च होंगे। तीन किमी लंबे संडीला संपर्क मार्ग के विशेष मरम्मत का कार्य 97.17 लाख की लागत से कराया जाएगा। यह सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। लोगों को आवागमन में काफी परेशानी है। साढ़े तीन किमी लंबाई में टीकरमा...