गौरीगंज, दिसम्बर 13 -- भादर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र त्रिसुंडी में तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को सम्पन्न हुआ। फाइनल मैच सीआरपीएफ 63 बटालियन ने जीता। डीआईजी सीआरपीएफ मदन कुमार ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। पुलिस महानिरीक्षक मध्य क्षेत्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल लखनऊ द्वारा मध्य क्षेत्र में आने वाले ग्रुप केन्द्र/बटालियन के बीच बेस्ट फुटबाल टीम प्रतियोगिता वर्ष 2025 का आयोजन सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र त्रिसुंडी ने किया गया। प्रतियोगिता में मध्य सेक्टर के परिचालन क्षेत्र की कुल 10 टीमों को शामिल होना था। जिसमें से 7 टीमों ने ही हिस्सा लिया। जिसमें 4 बटालियन, 16 बटालियन, 63 बटालियन, 93 बटालियन, 239 बटालियन एवं 3 ग्रुप केन्द्र चदौली प्रयागराज ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग ...