गौरीगंज, अक्टूबर 13 -- अमेठी। जिले में बुनियादी शिक्षा के ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए जर्जर परिषदीय विद्यालयों का निर्माण कार्य कराया जायेगा। इसी क्रम में 61.42 लाख की लागत से चार परिषदीय विद्यालयों का निर्माण कराया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय पर 15.35 लाख रुपये की लागत निर्धारित की गई है। इन स्कूलों के निर्माण के लिए पहली किश्त के रूप में 7.67 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। जिन स्कूलों के भवनों का निर्माण होना है इनमें शाहगढ़ ब्लॉक का प्राथमिक विद्यालय बहोरखा, जामो ब्लॉक के रानीपुर बाजगढ़ और लालूपुर ढबिया, तथा बहादुरपुर ब्लॉक के किशुनपुर केवई विद्यालय शामिल हैं। ये सभी विद्यालय लंबे समय से जर्जर भवनों में संचालित हो रहे थे। जिससे बच्चों को पढ़ाई में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। वहीं खतरा भी बना हुआ था। अब नए भवन के निर्माण से विद...