गौरीगंज, जून 28 -- शुकुल बाजार, संवाददाता। विकास खण्ड की 41 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लाभार्थियों का बायोमेट्रिक ई-केवाईसी एवं फेस ऑथेंटिकेशन न कराए जाने पर उनका मानदेय रोक दिया गया है। वहीं जिनकी ई-केवाईसी दस प्रतिशत से कम है, ऐसी 80 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नोटिस जारी किए गए हैं। विभाग ने 30 जून तक ई-केवाईसी कराने का उन्हें अन्तिम मौका दिया है। शासन के निर्देश पर गर्भवती, धात्री और सात माह से तीन साल के लाभार्थियों का सत्यापन प्रथम चरण में किया जा रहा है। जिन लाभार्थियों का सत्यापन नहीं होगा, उनको अगले महीने से योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। इसलिए लाभार्थियों का ई-केवाईसी किया जा रहा है। गौरतलब हो कि क्षेत्र में 202 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। समीक्षा में 41 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा इसमें लापरवाही पाई जाने पर इनका जून महीने...