गौरीगंज, अक्टूबर 26 -- जगदीशपुर। शनिवार की रात कस्बे के रामलीला मैदान में श्री अयोध्यावासी वैश्य कौशल समाज समिति के तत्वावधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें एक साथ 37 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत की। क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज की एकता व संगठित शक्ति का एहसास कराते हैं। क्षेत्र के रामलीला मैदान स्थित एक निजी होटल मे देश के कोने-कोने से वैवाहिक जोड़ों व परिजनों के आने से उत्सव का माहौल हो गया। पूरा परिसर मंगलगीतों, जयकारों और शुभकामनाओं से गूंजता रहा। कार्यक्रम में बाजे गाजे के साथ गुलाबगंज तक भव्य बारात निकाली गई। जिसमें पारंपरिक वेशभूषा और सेहरा धारण किए दूल्हे घोड़ों एवं सजे हुए वाहनों पर सवार थे। सामाजिक सं...