गौरीगंज, दिसम्बर 6 -- अमेठी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत इस वर्ष जनपद में कुल 308 युगलों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन 17 दिसंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय में निर्धारित किया गया है। इस बार प्रशासन ने सभी वर-वधू का बायोमैट्रिक सत्यापन कराने का निर्णय लिया है। इस बड़े कार्यक्रम की तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं। अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण से लेकर व्यवस्थाओं तक सभी तैयारी सुनिश्चित कर ली है। जिला समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशों के मुताबिक शादी के इच्छुक लाभार्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों का संबंधित अधिकारियों द्वारा सत्यापन कराया गया है। जिसके बाद 308 जोड़ों को सामूहिक विवाह योजना के लिए स्वीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्र...