गौरीगंज, फरवरी 7 -- मुसाफिरखाना। वित्तीय वर्ष में 2024-25 में क्षेत्र के दो मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति शासन से मिल गयी है। इस कार्य में अनुमानित व्यय 30 करोड़ 10 लाख 31 हजार में से पहली किश्त के रूप में सात करोड़ 41 लाख की पहली किश्त भी शासन ने जारी कर दी है। लोक निर्माण विभाग द्वारा शासन को उपलब्ध कराए गए प्रस्ताव के अनुसार कस्थुनी-लालगंज-दादरा-गाजपुर दुवरिया मार्ग के चैनेज 7.2 से 15.0 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य कराया जाएगा। जिसकी कुल अनुमानित लागत 18 करोड़ 72 लाख 60 हजार रुपए आंकी गयी है। इसी प्रकार नेवादा-गाजनपुर-दुवरिया-पूरे पहलवान-पलिया-मुसाफिरखाना मार्ग के चैनेज 5.8 से 6.0 एवं चैनेज 10.3 से चैनेज 11.6 तक चौडीकरण और चैनेज 6.0 से 10.30 तक में चौडीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य करा...