गौरीगंज, अप्रैल 24 -- अमेठी। दशकों से वीरान पड़े कौहार औद्योगिक क्षेत्र में फिर से आर्थिक रौनक लौट आई है। 1980 के दशक में स्थापित इस क्षेत्र में लंबे समय से कोई नया उद्यम स्थापित नहीं हुआ था, लेकिन अब गौरीशंकर डेयरी ने इस सूने पड़े औद्योगिक क्षेत्र को जीवंत बना दिया है। गौरीशंकर डेयरी की स्थापना का बीजारोपण अगस्त 2023 को यूपीसीडा द्वारा भूमि आबंटन के साथ हुआ। 28 अगस्त 2023 को भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। डेयरी यूनिट का लक्ष्य था कि दिसंबर 2023 तक निर्माण कार्य पूर्ण कर जनवरी से मिल्क कलेक्शन एवं चिलिंग संचालित किया जाए। हालांकि, विद्युत आपूर्ति संबंधी अड़चनें और 24 घंटे बिजली उपलब्धता न होने के चलते निर्माण कार्य में देरी हुई। मुद्दे को उद्योग बंधु बैठक में उठाया गया, जिसके बाद विद्युत विभाग, यूपीसीडा और जिला प्रशासन के समन्वित प्र...