गौरीगंज, नवम्बर 8 -- अमेठी। अमेठी कस्बे में आए दिन लगने वाले भयंकर जाम से जल्द ही लोगों को निजात मिलेगी। इसके लिए सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय द्वारा स्वीकृत 283.86 करोड़ की लागत से रिंग रोड का निर्माण कराया जा रहा है। इस रिंग रोड पर दो रेलवे ओवरब्रिज और सड़क पार करने के लिए दो ओवरब्रिज का निर्माण भी कराया जाएगा। प्रस्तावित रिंग रोड पर डंफरों से मिट्टी डाली जा रही है। रिंग रोड का निर्माण छह माह में पूरा होने की बात कही जा रही है। जिले का अमेठी कस्बा आए दिन जाम की चपेट में रहता है। कस्बे में होने वाले यातायात के दबाव को कम करने के लिए एनएच-931 बाईपास फेज दो का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। रेलवे लाइन के उत्तरी हिस्से में फेज-1 का निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। अब फेज दो के तहत रेलवे लाइन के दक्षिणी हिस्से का निर्माण कार्...