गौरीगंज, अगस्त 2 -- अमेठी, संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के रूप में शनिवार को जनपद के 2,68,288 किसानों के बैंक खातों में दो-दो हजार रुपये की धनराशि अंतरित की जाएगी। इस अवसर पर जनपद एवं विकासखण्ड स्तर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से होने वाले इन आयोजनों में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक स्थानीय स्तर पर होगा। इसके पश्चात 11 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद उपस्थित लाभार्थी किसानों के साथ समसामयिक तकनीकी चर्चा सत्र आयोजित किया जाएगा। जिसमें कृषि संबंधी नवीन तकनीकों और सुझावों पर विचार-विमर्श होगा। उप निदेशक कृषि सत्येंद्र तिव...