गौरीगंज, सितम्बर 13 -- अमेठी। पुलिस ने केस दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से चोरी गए गहने बरामद हुए हैं। विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। एएसपी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मोहनगंज थाना क्षेत्र के गांव भेलाई कला निवासी मनीष तिवारी ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि सुबह दो युवक व एक महिला ने उनको झांसे में लेकर नकली गहने दिखाकर बदलने का धोखा देकर लाखों कीमत के गहने चोरी कर लिए। मामले में पुलिस ने चोरी का केस दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू की। शुक्रवार की दोपहर एसओ राकेश सिंह ने मुखबिर से मिली सूचना पर प्रकाश में आए अभियुक्तों सनी निवासी प्रेमनगर थाना अमन बिहार दिल्ली, भीम सिंह निवासी बुटहाड़ा थाना बावरी जनपद शामली तथा गौरी उर्फ लक्ष्मी पत्नी स...